बलिया, 11 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आरक्षण व पिछड़े वर्ग का विरोधी करार देते हुए सोशल मीडिया की राजनीति बंद करने की नसीहत दी है । जिले के बेल्थरा रोड में शनिवार की शाम एक सरकारी कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में श्री राजभर ने श्री अखिलेश यादव के भाजपा पर पिछड़े वर्ग की अवमानना करने के आरोप वाले बयान‌ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश खुद आरक्षण व पिछड़े वर्ग के विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा को केवल उनका परिवार दिखाई देता है। जनता जब उन्हें सरकार के बाहर कर देती है तो उन्हें आरक्षण याद आने लगता है । राजभर ने दावा किया कि हम (भाजपा) विकास की बात करते हैं, तो यह (सपा) जाति की बात करते हैं । हम मुद्दे की बात करेंगे तो वह परिवार की बात करेंगे ।...////...