सोनभद्र 19 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) प्रयागराज और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.34 कुन्तल अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया की एसटीएफ प्रयागराज और थाना दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात रजखड़ मार्ग पर घेराबंदी कर एक ट्रक और कार पर सवार सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच में ट्रक पर लदे अवैध 1.35 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है।...////...