05-Nov-2023 01:42 PM
1234684
मोगादिशु, 05 नवंबर (संवाददाता) सोमालिया में भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आकर आकर करीब 14 लोगों की मौत हो गयी है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ने यह जानकारी दी। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि 2023 की मौसमी बारिश (अक्टूबर से दिसंबर) की शुरुआत के बाद से बाढ़ ने कम से कम 405,652 लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से ज्यादातर चार संघीय सदस्य राज्यों में मौतें हुयी हैं। ओसीएचए ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में जारी ताजा अपडेट में कहा कि प्रभावित लोगों में से अधिकांश अपनी बस्तियों के भीतर रह रहे हैं, लेकिन बाढ़ के खतरे से बचने के लिए कम से कम 47,000 लोग ऊंचे स्थानों पर चले गये हैं। नवीनतम अपडेट संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) सोमालिया जल और भूमि सूचना प्रबंधन (एफएओ-स्वालिम) द्वारा शुक्रवार को जुबा नदी के पूरे खंड, विशेष रूप से गेडो क्षेत्र में नदी में बाढ़ के उच्च जोखिम की चेतावनी के बाद आया है। ओसीएचए ने कहा कि दक्षिण पश्चिम में कम से कम 268,000 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें अधिकतर विस्थापित लोग हैं और जुबालैंड राज्यों में 90,000 लोग प्रभावित हुये हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि बाढ़ के कारण बाजारों और खेतों तक पहुंच बंद हो गई है, गेडो क्षेत्र में 4,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जलमग्न हो गई है, जिससे 6,000 से अधिक किसान प्रभावित हुये हैं।...////...