09-Mar-2022 08:32 PM
1234715
चेन्नई, 09 मार्च (AGENCY) ग्रामीण खंड में जीवन बीमा प्रदान करने वाली कंपनी श्रीराम बीमा ने महामारी के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 में 31 दिसंबर 2021 तक नौ महीनों में 38,590 लोगों के बीमा दावों का निपटारा किया है, जिनमें 34,407 समूह और 4,183 व्यक्ति शामिल हैं। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 12,938 दावों का निपटारा किया था, जिसमें 11,009 समूह और 1,929 व्यक्तिगत दावे थे।
इन दावों में कंपनी ने 408.42 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जबकि बीते वर्ष यह राशि 167.7 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी दावों में से 91 प्रतिशत खुदरा दावे तीन वर्ष से अधिक पुरानी पॉलिसी के हैं, जिनका भुगतान 24 घंटों के भीतर किया गया है। कंपनी का दावा भुगतान अनुपात पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 92 प्रतिशत से बढ़कर इस वित्त वर्ष में 95 प्रतिशत हो गया है।
कंपनी ने कहा कि कुल खुदरा दावों में से 48 प्रतिशत का भुगतान कंपनी ने ग्रामीण खंड में किया है। सबसे अधिक खुदरा दावों का निपटारा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में किया गया है।...////...