श्रीलंका में अधिकारियों के विरोध के बाद हवाई अड्डा से वापस लौटे राजपक्षे
12-Jul-2022 12:53 PM 1234675
कोलंबो, 12 जुलाई (AGENCY) श्रीलंका में भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों के विरोध के बाद देश छोड़कर भाग रहे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भाई एवं पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे को वापस लौटना पड़ा। कटुनायके में हवाई अड्डे पर आव्रजन एवं प्रवासी अधिकारी सोमवार रात उस समय हड़ताल पर चले गए, जब पूर्व वित्त मंत्री देश छोड़ने का प्रयास कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अनुसार सोमवार की रात हवाई अड्डे पहुंचे श्री राजपक्षे को यात्रियों और अन्य पार्टियों के कड़े विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा। सूत्रों ने यहां मीडिया को बताया कि जब मंत्री दुबई के रास्ते अमेरिका जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे तो हवाई अड्डा के अधिकारियों ‘सिल्क रूट’ वीआईपी क्लीयरेंस टर्मिनल पर परिचालन मना कर दिया। ‘सिल्क रूट’ यात्री टर्मिनल वह जगह है जहां गणमान्य व्यक्ति अपनी उड़ानें बुक कर सकते हैं। यह श्रीलंका के हवाईअड्डा उड्डयन प्राधिकरण की एक विशेष सशुल्क लाउंज सेवा भी है, जो यात्री के पासपोर्ट पर मुहर लगाने और यात्री के सामान एकत्र करने के लिए समर्पित है। श्रीलंका इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केएएस कनुगला ने बताया कि अगले नोटिस तक सेवाएं स्थगित रहेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^