03-Oct-2021 08:12 AM
1234695
कोलंबो/नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (AGENCY) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार शाम कोलंबो पहुंचे, जिसके दौरान वह विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका के विभिन्न हिस्सों की यात्रा भी करेंगे।
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने विदेश सचिव के कोलंबो आगमन की एक तस्वीर ट्वीट की। उनका स्वागत भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले और श्रीलंका के विदेश सचिव एडमिरल प्रो. जयनाथ कोलम्बेज ने किया।
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया,“विदेश सचिव श्रृंगला अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए कोलंबो पहुंचे। यात्रा के दौरान, श्री श्रृंगला दोनों देशों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका के विभिन्न हिस्सों में चर्चा और यात्रा करेंगे।”
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश सचिव श्रृंगला राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे और विदेश मंत्री जी एल पीरिस से मुलाकात करेंगे।
श्री श्रृंगला अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान कैंडी, त्रिंकोमाली और जाफना भी जाएंगे।...////...