मुंबई 20 मार्च (संवाददाता) एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में आज 0.60 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 360.95 अंक टूटकर 57628.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111.65 अंक गिरकर 17 हजार अंक से नीचे 16988.40 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.12 प्रतिशत टूटकर 23842.05 अंक पर और स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत गिरकर 26899.39 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल समूहों में एफएमसीजी में 0.60 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूहों में गिरावट रही जिसमें धातु में सबसे अधिक 2.17 प्रतिशत और हेल्थकेयर में सबसे कम 0.09 प्रतिशत की सबसे कम की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3752 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2480 को नुकसान हुआ जबकि 1143 हरे निशान में रही। इस दौरान 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार हरे निशान में जबकि एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.65 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत की गिरावट में रहा।...////...