शेयर मार्केट के बिग बुल झुनझुनवाला का निधन, मोदी ने जताया शोक
14-Aug-2022 11:54 AM 1234743
मुंबई 14 अगस्त (AGENCY) भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह यहां ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। श्री झुनझुनवाला लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता था। वित्तीय क्षेत्र में एक लंबे समय से निवेशक रहे श्री झुनझुनवाला ने 30 से अधिक वर्षों तक भारतीय बाजारों में निवेश और व्यापार करके काफी संपत्तियां अर्जित कीं। श्री झुनझुनवाला ने भारत की नवीनतम एयरलाइन अकासा एयर की स्थापना की, जिसने हाल ही में अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू की। लो-कॉस्ट कैरियर अकासा एयर का मुंबई में कॉर्पोरेट मुख्यालय है और इसने एसएनवी एविएशन के ब्रांड नाम के साथ सातवीं तय समय वाली एयरलाइन है। कुशल चार्टर्ड एकाउंटेंट झुनझुनवाला को अक्सर भारत के वॉरेन बफेट के रूप में जाना जाता था। दिग्गज कारोबारियों सहित राजनीतिक नेताओं ने श्री झुनझुनवाला के निधन पर शोक जतया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री झुनझुनवाला अदम्य साहसी थे। श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, "श्री राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे।वह बड़े जिंदादिल, समझदार और गहरी दृष्टि वाले थे। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अमिट योगदान किया है। वह भारत के प्रगति के बारे में बड़े जज्बाती थे। उनका जाना दुखद है।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति! " श्री झुनझुनवाला को सबसे दिग्गज निवेशक बताते हुए अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं। श्री झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। हम उन्हें याद करेंगे। भारत उन्हें याद करेगा। हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^