06-Dec-2022 06:59 PM
1234723
मुंबई 06 दिसंबर (संवाददाता) वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर टेक, आईटी और धातु जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज भी बिकवाली के दबाव में रहा।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.24 अंक टूटकर 62626.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.30 अंक फिसलकर 18646.75 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत उतरकर 26208.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.32 प्रतिशत टूटकर 29889.84 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल अधिकांश समूहों में बिकवाली देखी गयी जिससे धातु 1.68 प्रतिशत, टेक 1.37 प्रतिशत और आईटी 1.36 प्रतिशत प्रमुख है। बढ़त में रहने वालों में पावर 0.93 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.95 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.33 प्रतिशत और एनर्जी 0.21 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 3632 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1936 लाल निशान में जबकि 1563 हरे निशान में रही। इस दौरान 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर भी शेयर बाजारों में दबाव दिखा जिसके कारण चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली 0.02 प्रतिशत, जापान के निक्केई में 0.24 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत टूट गया और जर्मनी का डैक्स उतार चढ़ाव के बीच स्थिर रहा।...////...