18-May-2022 04:20 PM
1234733
मुंबई 18 मई (AGENCY) विदेशी बाजारों में जारी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर एसबीआई, एलटी, एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी समेत 17 कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने आज पिछले लगातार दो दिन की तेजी गंवा दी।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.94 अंक गिरकर 54208.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19 अंक फिसलकर 16240.30 अंक पर रहा। हालांकि बीएसई की दिग्गज एवं मझौली कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में तेजी रही। इस दौरान मिडकैप 0.13 प्रतिशत उतरकर 22,672.16 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत चढ़कर 26,404.78 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3466 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1440 में बिकवाली जबकि 1910 में लिवाली हुई वहीं 116 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 21 कंपनियों में गिरावट जबकि 29 में तेजी रही।
बीएसई में बेसिक मैटेरियल्स, हेल्थकेयर और एफएमसीजी की 1.21 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर शेष 16 समूहों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान रियल्टी 1.82, दूरसंचार 0.97, तेल एवं गैस 0.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64 , टेक 0.60, कैपिटल गुड्स 0.58 और ऊर्जा समूह के शेयर 0.34 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07, जर्मनी का डैक्स 0.24, जापान का निक्केई 0.94 हांगकांग का हैंगसेंग 0.20 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही।...////...