27-Jun-2022 04:34 PM
1234716
मुंबई 27 जून (AGENCY) अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी बनी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 433.30 अंक उछलकर 53161.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 132.80 अंक चढ़कर 15832.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह की छाेटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत उठकर 21991.81 अंक पर और स्मॉलकैप 1.57 प्रतिशत चढ़कर 24905.94 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूह हरे निशान में रहे जिसमें आईटी में सबसे अधिक 2.02 प्रतिशत तथा सीडी में सबसे कम 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई में कुल 3575 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2386 बढ़त तथा 1038 गिरावट में रही जबकि 151 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौतरफा तेजी रही। अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले। यूरोपीय और एशियाई बाजार भी हरे निशान में दिखे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.61 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.91 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.43 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88 प्रतिशत की तेजी में रहा।...////...