16-Feb-2022 06:20 PM
1234725
मुंबई 16 फरवरी (AGENCY) रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने के संकेत से वैश्विक बाजार में तेजी लौटने के बावजूद स्थानीय स्तर पर ग्यारह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.37 अंक उतरकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 57996.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.25 अंक फिसलकर 17322.20 अंक पर आ गया। दिग्गज और मझौली कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.03 फीसदी गिरकर 24,017.28 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.42 फीसदी चढ़कर 28,161.67 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3453 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1325 में बिकवाली जबकि 2028 में लिवाली हुई वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 33 कंपनियां जहां लुढ़क गई वहीं 17 में तेजी रही।
बीएसई के 11 समूहों के गिरावट जबकि आठ में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.43, वित्त 0.13, इंडस्ट्रियल्स 0.11, आईटी 0.21, यूटिलिटीज 0.08, ऑटो 0.35, बैंकिंग 0.53, कैपिटल गुड्स 0.48, धातु 0.66, पावर 0.22 और टेक समूह में 0.07 प्रतिशत की नरमी वहीं शेष समूहों में 1.17 फीसदी तक की बढ़त रही।
वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.29, जापान का निक्केई 2.22, हांगकांग का हैंगसैंग 1.49 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत फिसल गया।...////...