18-Aug-2022 07:51 PM
1234664
झांसी 18 अगस्त (AGENCY) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोज़मर्रा के जीवन में जरूरी सेवाएं देने वाले कामगारों और जरूरतमंद उपभोक्ताओं के बीच सीधा संपर्क डिजिटल माध्यम से कराने के लिए तैयार किये गये सेवामित्र पोर्टल के व्यापक प्रचार एवं प्रसार के लिए झांसी जिला प्रशासन ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने यहां गुरूवार को विकास भवन सभागार में आयोजित सेवा मित्र पोर्टल बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि पोर्टल का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके इसके अतिरिक्त लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने बताया है कि डिजिटलीकरण के इस युग में डिजिटल दुनिया हर घड़ी एक नया अवसर हम सभी के सामने पेश कर रही है। ऐसे में हर हुनरमंद डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने हुनर को एक बड़े रोजगार अवसर में बदलने की आस लगाए रहता है। दूसरी ओर उपभोक्ता वर्ग है जो मोबाइल के एक क्लिक में आस-पास मौजूद इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन, प्लंबर, एसी मैकेनिक, कंप्यूटर मैकेनिक तथा कारपेंटर आदि का काम करने वाले लोगों को तलाश रहा होता है। ऐसे कुशल कामगारों और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर मिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ‘सेवा मित्र‘ योजना शुरू की है।...////...