09-May-2022 03:06 PM
1234712
नयी दिल्ली, 09 मई (AGENCY) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को बताया कि मार्च 2022 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 310 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक को 1349.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक का सकल अवरुद्ध ऋण (एनपीए) 14.84 प्रतिशत रहा जोकि इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16.55 प्रतिशत था।
अलोच्य तिमाही के अंत में कुल राशि के हिसाब से सकल एनपीए 28,156.22 करोड़ रुपये रहा, जो 31 मार्च 2021 को 29,276.96 करोड़ रुपये था।
सेंट्रल बैंक ने कहा, बैंक का शुद्ध एनपीए वित्त वर्ष 2021-22 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 1.8 प्रतिशत घटकर 3.97 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष इसी अवधि में शुद्ध एनपीए 5.77 प्रतिशत था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी शुद्ध एनपीए में कमी आयी है और यह 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हुयी तीसरी तिमाही के 4.39 प्रतिशत की तुलना में 0.42 प्रतिशत कम होकर 3.97 प्रतिशत आ गया।
बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में एकल आधार पर कुल शुद्ध लाभ 1,044.83 करोड़ रुपये दर्शाया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष उसे 887.58 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।...////...