05-Jan-2022 04:35 PM
1234713
मुंबई 05 जनवरी (AGENCY) वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, एसीबीआई और मारुति समेत 18 कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली से सेंसेक्स आज लगातार तीसरे दिन भी अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरो वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 367.22 अंक की छलांग लगाकर 60,223.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120 अंक चढ़कर 17,925.25 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह मझौली कंपनियाें में लिवाली हुई जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.36 फीसदी बढ़कर 25,348.03 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत उतरकर 29,901.12 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई की कुल 3481 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1830 में तेजी जबकि 1555 में गिरावटी रही वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 33 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 17 उतर गये।
बीएसई में 13 समूह में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.08, सीडीजीएस 0.49, ऊर्जा 0.60, एफएमसीजी 0.25, वित्त 1.85, इंडस्ट्रियल्स 0.27, दूरसंचार 1.01, ऑटो 0.89, बैंकिंग 2.43, कैपिटल गुड्स 0.29, धातु 1.61, तेल एवं गैस 1.43 और रियल्टी समूह में 1.25 प्रतिशत मजबूत रहे। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.51 और जापान का निक्केई 0.10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 1.64 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.02 प्रतिशत गिर गया।...////...