सेना को उकसाने का काम कर सकता है उत्तर कोरिया : एनआईएस
29-Dec-2023 12:58 PM 1234694
सोल 29 दिसंबर (संवाददाता) दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने कहा है कि उत्तर कोरिया 2024 की शुरुआत में में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव से पहले सेना को उकसाने का काम कर सकता है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने एनआईएस के हवाले से कहा कि इस बात की बहुत संभावना है कि उत्तर कोरिया अप्रत्याशित रूप से सैन्य उकसावे को अंजाम दे सकता है या 2024 में दक्षिण कोरिया पर साइबर हमला कर सकता है। एनआईएस ने कहा कि दक्षिण कोरिया में आम चुनावों से पहले उत्तर कोरिया की ओर से ऐसी कार्रवाई का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। वर्ष 2020 में भी उत्तर कोरिया ने अप्रैल में दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनाव से पहले केवल मार्च में ही चार छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर कोरिया के पूर्व जासूसी प्रमुख किम योंग चोल को जून में अंतर-कोरियाई मामलों के प्रभारी संयुक्त मोर्चा विभाग के सलाहकार के रूप में नामित किया गया, जिनके बारे में माना जाता है कि वह दक्षिण कोरियाई युद्धपोत चेओनान को डूबाने और 2010 में पश्चिमी दक्षिण कोरियाई सीमा द्वीप येनप्योंग पर गोलाबारी करने के मास्टरमाइंड थे। पिछले सप्ताह बुधवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश किसी भी परमाणु उकसावे का जवाब परमाणु हमले से देगा। उन्होंने उत्तर कोरिया की सेना को निर्देश दिया था कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका और उसके सहयोगियों के चरम टकराव का मुकाबला करने के लिए युद्ध की तैयारी में तेजी लाएं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^