सीतापुर 10 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतापुर डिपो की एक अनुबंधित बस ने कस्बे में फुटपाथ पर चल रहे कई राहगीरों को कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सिधौली भेजा जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। रोडवेज की अनुबंधित बस कमलापुर कस्बे में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर अनियंत्रित होकर राहगीरों को और बाइक सवार सवारों को कुचलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया। उन्होने बताया कि मृतको में पारस, राजू और एक अज्ञात 60 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। घायलों में जयकरण ,जगरानी ,रामप्रसाद एवं अमन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये भेजा गया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।...////...