नयी दिल्ली 12, अप्रैल (संवाददाता) केंद्र सरकार ने सीजीएचएस की दरों में बदलाव किया है और लाभार्थियों को वीडियो कॉल के जरिये भी रेफर करने की सुविधा प्रदान की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सीजीएचएस के पैनल पर निजी अस्पतालों में ओपीडी और आईडीपी के लिए लाभार्थियों को 350 रुपए चिकित्सक परामर्श के लिए चुकाने होंगे। कमरे का किराया सामान्य वार्ड के लिए 1500 रुपए प्रतिदिन, अर्ध-निजी वार्ड के लिए 3000 रुपए प्रतिदिन और निजी वार्ड के लिए 4,500 रुपए प्रतिदिन होंगे। मंत्रालय के अनुसार सीजीएचएस की रेफरल प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। पहले सीजीएचएस लाभार्थी को स्वयं सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाना पड़ता था और अस्पताल में रेफर करना पड़ता था। लेकिन अब यदि सीजीएचएस लाभार्थी नहीं जा पाता है तो वह अपनी ओर से किसी को अपने दस्तावेजों के साथ वेलनेस सेंटर भेज सकता है। चिकित्सा अधिकारी दस्तावेजों की जांच के बाद लाभार्थी को अस्पताल जाने के लिए रेफर कर सकता है। इसके अलावा सीजीएचएस लाभार्थी वीडियो कॉल के जरिए भी रेफरल ले सकता है।...////...