इटावा, 7 मार्च (संवाददाता) गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का बचाव करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सदस्य प्रो राम गोपाल यादव ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां उमेश पाल हत्याकांड के असली गुनाहगारों को पकडने में नाकाम रही है। प्रो यादव ने सैफई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के असली दोषियों को नहीं ढूंढ पा रही है। संविधान आम आदमी को जीवन जीने का मौलिक अधिकार देता है। किसी के जीवन को आप ले नहीं सकते। पुलिस का काम आरोपियों को कानून के दायरे में लाना होता है,सजा के लिये न्यायपालिका है। सीधे पुलिस से एनकाउंटर हो तो उसमें कोई मारा जा सकता है, लेकिन पुलिस पकड़ ले, उसके बाद एनकाउंटर करे। यह दंडनीय अपराध है।...////...