सरकारी नौकरियाें में सेवाभाव सर्वोपरि रहे : मोदी
22-Oct-2022 05:55 PM 1234683
नयी दिल्ली 22 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए देश के सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मिशन मोड में दस लाख से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। श्री मोदी ने आज दीपावली के पूर्व धनतेरस के पर्व पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोज़गार मेले में शिरकत करते हुए केंद्र के विभिन्न विभागों और में विभिन्न पदों पर चुने गए 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। श्री मोदी ने इस मौके पर नौकरी पाने वालों को नसीहत दी कि वे सरकारी नौकरी को सुविधा के रूप में भाेगने से बचें और सेवा भाव को सर्वोपरि रख कर काम करें। उन्होंने कहा, “देश की युवा आबादी को हम अपनी सबसे बड़ी ताकत मानते हैं। आज़ादी के अमृतकाल में विकसित भारत के निर्माण के सारथी हमारे युवा हैं, आप सभी हैं। आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उनसे मैं विशेष तौर पर कहना चाहूंगा कि आप जब भी दफ्तर आएंगे अपने कर्तव्य पथ को हमेशा याद करें। आपको जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया जा रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “21वीं सदी के भारत में सरकारी सेवा सुविधा का नहीं, बल्कि समय सीमा के भीतर काम करके देश के कोटि-कोटि लोगों की सेवा करने का एक कमिटमेंट है, एक स्वर्णिम अवसर है। स्थितियां, परिस्थितियां कितनी भी कठिन हों, सेवाभाव का सरोकार और समय सीमा की मर्यादा को हर हाल में हम सब मिलकर के कायम रखने का प्रयास करेंगे। मुझे विश्वास है कि आप इस बड़े संकल्प को ध्यान में रखते हुए, सेवाभाव को सर्वोपरि रखेंगे।” युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में आज की पहल, एक महत्वपूर्ण कदम होगी। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। देश भर से चयनित नई भर्तियां केन्द्र सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों के लिए की गयीं हैं। नियुक्ति व्यक्ति विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, निज सहायक (पीए), आयकर निरीक्षक, एमटीएस तथा शामिल हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मवारी चयन आयोग (एसएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। शीघ्र भर्ती के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^