13-Mar-2022 07:07 PM
1234663
अजमेर 13 मार्च (AGENCY) राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अजमेर के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
श्री देवनानी ने आज अजमेर में अपने निज आवास पर बुलाए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अजमेर के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पेयजल, रोडवेज आदि से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाया है लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने अजमेर में कैंसर हॉस्पिटल खोले जाने तथा नया योग विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अजमेर जो कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है आज यहां उच्च शिक्षण संस्थाएं खोले जाने की आवश्यकता है। यहां ले देकर केवल महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय है जिसके भी हाल बुरे है। वर्तमान में 48 शिक्षकों के पद स्वीकृत है लेकिन केवल 14 से ही काम चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों की संख्या भी कम है। कर्मचारियों को सांतवा पेय कमीशन भी नहीं दिया जा रहा।
श्री देवनानी ने अजमेर के कार्डियोलॉजी विभाग में कार्डो सर्जन लगाने की मांग की। उनका कहना है कि यहां करोड़ों की मशीनें तकनीकी विद के अभाव में धूल फांक रही है।
अजमेर के पेयजल से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां पानी का संकट गर्मी शुरू होने से पहले ही गहराने लगा है। पांच दिन में पानी आना अपने आप में बड़ा सवाल है। 2019 में सरकार ने घोषणा की थी कि पंद्रह हजार लीटर तक के पानी के बिल माफ किए जाएंगे लेकिन इसका लाभ 65 हजार उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। एक एक साल अथवा चार चार माह के बिल एकसाथ दिए जा रहे हैं। उन्होंने शहर में आधे अधूरे लगाए गए पानी के स्मार्ट मीटर को भी संदेह के दायरे में लेते हुए सरकार से मांग की कि पानी के स्मार्ट मीटर पुराने-नये सभी उपभोक्ताओं के यहां एक समानता के साथ लगाए जाएं। बीसलपुर पानी को अन्नयत्र ले जाने पर भी देवनानी ने कड़ा एतराज दर्ज कराया और कहा कि पहले अजमेर की प्यास बुझे। चंबल के पानी को बीसलपुर तक लाया जाए जो छह हजार करोड़ की योजना भाजपा राज में बनी थी कांग्रेस राज में ठंडे बस्ते में डाल दी गई। ।
अजमेर शहर के बिजली के बिलों पर देवनानी ने सवाल किया कि गरीबों के बिल तो यथा समय भेजे जा रहे हैं और वसूली भी हो रही है लेकिन सरकारी महकमों में 285 करोड़ रुपये बकाया चल रहे है जिसकी वसूली नहीं की जा रही। अकेले जलदाय विभाग पर 98.37 करोड़ रुपये बकाया है।
उन्होंने अजमेर स्मार्ट सिटी योजना के तहत उन्होंने आनासागर पुलिस चौकी का नया भवन नागफनी मुख्य मार्ग पर बनाने की मांग की। साथ ही क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र को दो भागों में विभद कर नया थाना सृजित करने की मांग की।
श्री देवनानी ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल के ओक्सीजन प्लांट को भी लावारिस करार दिया जहां आज सुबह ही आग लगने से धुआं ही धुआं हो गया लेकिन कोई फायर अलार्म नहीं बजा और न ही फायर प्रोटेक्शन उपलब्ध हुआ। प्लांट के नजदीक ही नगीना बाग क्षेत्र के एक जागरूक नागरिक की जागरूकता से अस्पताल प्रबंधन जागा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।...////...