सरकार की किसी भी कार्रवाई से डरेंगे नहीं राहुल: कांग्रेस
23-Mar-2023 01:41 PM 1234738
नयी दिल्ली, 23 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ षडयंत्र कर जो भी कार्रवाई करे वह डरने वाले नहीं हैं और भारती जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की असलियत सामने लाने के लिए कांग्रेस लगातार लड़ाई लड़ती रहेगी। श्री खड़गे ने कहा “कायर, तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। जेपीसी की माँग कर रहे हैं। राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ईडी, पुलिस भेजती है। राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम हायर कोर्ट में अपील करेंगे।” श्रीमती वाड्रा ने कहा “डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत एवं करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा “ये न्यू इंडिया है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ईडी-सीबीआई, पुलिस, एफआईआर सबसे लाद दिए जाओगे। राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं।’’ श्री गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^