सर्बिया ने जोकोविच की तस्वीर और नाम के साथ दो डाक टिकट जारी किए
18-Dec-2021 06:14 PM 1234685
बेलग्रेड (सर्बिया), 18 दिसंबर (AGENCY) सर्बिया ने अपने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सम्मान देते हुए उनकी तस्वीर और नाम के साथ दो डाक टिकट जारी किए हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर पत्र भेजने के साथ जोकोविच डाक टिकट पर रखे जाने वाले पहले सर्बियाई एथलीट बने हैं। जोकोविच ने इस पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा, “ मैं अपना सर्बियाई टिकट प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस दुर्लभ उपहार के लिए मेरे उदार देश को धन्यवाद। मैं काफी भावुक हूं। इसे एक साथ लाने वाले सभी के प्रति आभार। अब जेलेना जोकोविच और मैं बच्चों के लिए सांता को लिखने के लिए कुछ टिकटें घर ले जाएंगे। यह साझा करते हुए उत्साहित हूं कि हम नोवाक जोकोविच फाउंडेशन परियोजनाओं में सर्बियाई राष्ट्रीय डाक सेवा के साथ साझेदारी करेंगे, ताकि प्रत्येक बच्चे को प्रीस्कूल में जाने का अवसर मिल सके। ” उल्लेखनीय है कि डाक टिकट पर जोकोविच की कुछ सबसे बड़ी उपलब्धियों के संदर्भ में बोबन सैविक द्वारा कलाकृति बनाई गई है, जिसमें उनके 37 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब और 20 प्रमुख जीत शामिल हैं। जोकोविच ने कहा, “ इस पहल के लिए सर्बिया पोस्ट को धन्यवाद, जिसका मैंने पत्र और पोस्टकार्ड लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने के प्रयास के रूप में अनुभव किया। मुझे इसमें योगदान करने में सक्षम होने की खुशी है। हमारे फाउंडेशन को पूरे सर्बिया में बच्चों और उनके शिक्षकों से हर दिन कई पत्र प्राप्त होते हैं, जिन्हें प्रारंभिक विकास और शिक्षा में सहायता और समर्थन की आवश्यकता होती है। हम चाहते हैं और हम हर दिन इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि अगले 10 वर्षों में सर्बिया के प्रत्येक बच्चे के पास किंडरगार्टन और सपने देखने और उन्हें साकार करने की शक्ति हो। हम एक साथ जल्द से जल्द परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेंगे और हमें खुशी है कि अधिक से अधिक भागीदार हमारे साथ जुड़ रहे हैं, जिसमें सर्बिया पोस्ट भी शामिल है। ” सर्बिया पोस्ट के कार्यवाहक महाप्रबंधक जाेरान जोर्डजेविक ने इस बारे में कहा कि सर्बिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एथलीट को एक डाक टिकट समर्पित करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, “ सर्बिया पोस्ट ने एक राष्ट्रीय संस्था के रूप में इस तरह से सर्बिया के लोगों की ओर से नोवाक जोकोविच को उनकी खेल उपलब्धियों और हमारे देश के नागरिकों की भलाई के लिए वह जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए एक उपयुक्त सम्मान दिया है। हमें विश्वास है कि यह अद्वितीय डाक टिकट न केवल भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनकी सफलताओं को रिकॉर्ड और संरक्षित करेगा, बल्कि युवाओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^