पेरिस, 09 मई (संवाददाता) अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का अगले सीजन में एक ‘विशाल’ सौदे के तहत सऊदी अरब में खेलना लगभग तय हो चुका है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार सौदे के एक करीबी सूूत्र ने कहा,“ मेस्सी का सौदा हो चुका है। वह अगले सीजन में सऊदी अरब में खेलेंगे। अनुबंध अद्भुत है। हम बस कुछ छोटी-मोटी औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं।...////...