रियाद, 13 मार्च (संवाददाता) सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने नए राष्ट्रीय एयरलाइन ‘रियाद एयर’ शुरू करने की घोषणा की है। सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने सोमवार को अपरी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार पूर्ण रूप से देश की सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन से तेल-रहित जीडीपी 20 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि और दो लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया कि नयी राष्ट्रीय एयरलाइन तीन महाद्वीपों के बीच सऊदी अरब की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाएगी, जिससे रियाद वैश्विक प्रवेश द्वार बनने सहित परिवहन, व्यापार और पर्यटन के लिए एक वैश्विक गंतव्य बन जाएगा।...////...