संसद भवन के उद्घाटन को मोदी समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल
28-May-2023 02:57 PM 1234696
नयी दिल्ली, 28 मई (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि जनता की आवाज संसद भवन के उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री राज्याभिषेक समझ रहे हैं। श्री गांधी ने ट्वीट किया "संसद लोगों की आवाज़ है। प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।" कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा, "नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिलान्यास समारोह से दूर रखा गया और अब इसके उद्घाटन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर दिया गया है।" उन्होंने कहा " यह आरएसएस की पिछड़ी जाति विरोधी मानसिकता है। इसी मानसिकता का परिणाम है कि संवैधानिक पद पर बैठे इन वर्गों के लोगों को सम्मान पाने के उनके हक से भी वंचित रखा जाता है। इससे साफ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन वर्गों के लोगों का इस्तेमाल सिर्फ वोट की राजनीति के लिए करते हैं और ऐसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसरों का उन्हें हिस्सा नहीं बनने देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^