संरा अफगानिस्तान के लिए विशेष दूत नियुक्त करने में सतर्क रहें:चीन
30-Dec-2023 12:44 PM 1234690
बीजिंग, 30 दिसंबर (संवाददाता) चीन के दूत ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से अफगानिस्तान के लिए एक विशेष दूत की नियुक्ति से करने में सतर्क रहने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि संरा सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को अफगानिस्तान स्वतंत्र मूल्यांकन पर एक प्रस्ताव अपनाया है। इसमें सिफारिशों के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए महासचिव से अफगानिस्तान के लिए एक विशेष दूत नियुक्त करने का अनुरोध है। इस दौरान, चीन और रूस अनुपस्थित रहे, जबकि सुरक्षा परिषद के शेष 13 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया। वोट के स्पष्टीकरण में संरा में चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि गेंग शुआंग ने महासचिव से विशेष दूत की नियुक्ति के नौ मामले में सावधानी से निपटने के लिए आगाह किया। श्री गेंग ने कहा, "हमारा मानना है कि इस सुरक्षा परिषद द्वारा स्वतंत्र मूल्यांकन के लिए अफगान अधिकारियों के साथ पूर्ण संचार किया जाना चाहिए। उनकी राय का सम्मान करते हुए विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद निर्णय लिया जाना चाहिए।" श्री गेंग ने चेतावनी दी कि संबंधित देश के विचारों की उपेक्षा करके एक विशेष दूत की नियुक्ति से न केवल विशेष दूत अपने कार्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हो सकता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अफगान अधिकारियों के बीच दुश्मनी तथा टकराव भी बढ़ सकता है। श्री गेंग ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि महासचिव एक विशेष दूत की नियुक्ति में सावधानी बरतेंगे। अफगान अधिकारियों के साथ संचार और बातचीत को मजबूत करना जारी रखेंगे तथा उचित समाधान खोजने का प्रयास करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^