समाजवादी विधायक दल की बैठक अब 26 मार्च को
19-Mar-2022 04:58 PM 1234674
लखनऊ 19 मार्च (AGENCY) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक और विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों की बैठक 26 मार्च को बुलायी है। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक एवं विधान परिषद के वर्तमान सदस्यों की बैठक पार्टी मुख्यालय 26 मार्च को सुबह दस बजे बुलायी गयी है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि समाजवादी विधायक दल की बैठक पहले 21 मार्च को बुलाई गयी थी मगर विधान परिषद प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से अब 26 मार्च की तारीख निश्चित की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^