16-Dec-2021 12:04 PM
1234669
नयी दिल्ली 16 दिसंबर (AGENCY) उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने वर्ष 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों का अभिनंदन करते हुए कहा है कि उनका शौर्य देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।
श्री नायडू ने विजय दिवस के अवसर पर गुरुवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि 1971 युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र सेनाओं का देशभक्ति का साहसपूर्ण प्रदर्शन हमेशा याद रखा जायेगा।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि 50 वर्ष पूर्व, 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने कहा, “हमारी सेनाओं ने युद्ध में देश को निर्णायक विजय दिलाई थी। विजय दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर उस युद्ध में भाग लेने वाले भारत की तीनों सेनाओं के सभी सैनिकों का अभिनंदन करता हूँ। उस युद्ध में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों की कीर्ति को कृतज्ञतापूर्वक प्रणाम करता हूं और उनके परिजनों के धैर्य को विनम्र नमन करता हूँ।”
श्री नायडू ने कहा कि सैनिकों के युद्ध कौशल ने भारतीय सेना की शौर्य परंपरा में नया अध्याय जोड़ा, जो देश की रक्षा सेनाओं के लिए सदैव प्रेरणा-स्तंभ रहेगा।...////...