नयी दिल्ली 05 जुलाई (संवाददाता) त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने बुधवार को यहां राज्य के प्रभारी अजॉय कुमार की उपस्थिति में पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने कहा कि मुलाकात के दौरान श्री राहुल और श्री साहा ने पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विधायक सुदीप रॉय बर्मन भी उपस्थित थे। पूर्व विधायक श्री साहा को गत 17 जून को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक बिराजीत सिन्हा के स्थान पर त्रिपुरा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।...////...