रुपये में 29 पैसे की तेजी
10-Jan-2022 07:33 PM 1234710
मुंबई 10 जनवरी (AGENCY) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 29 पैसे की तेजी लेकर 74.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया आठ पैसे की बढ़त लेकर 74.34 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे की बढ़त लेकर 74.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली के बल पर 74.03 रुपये प्रति डाॅलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लिवाली के दबाव में यह 74.21 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी लुढ़का। अंत में पिछले दिवस के 74.34 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 74.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विश्लेषकाें का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महंगाई के स्तर को ध्यान में रखते हुए शीघ ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इससे डॉलर पर दबाव बना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^