मुंबई 06 जुलाई (संवाददाता) अमेरिकी फेड रिजर्व के मिनट्स में जुलाई के अंत तक ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी की जाने की संभावना से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं डॉलर में आई तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 30 पैसे लुढ़ककर 82.56 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.26 रुपए प्रति डॉलर रहा था। कारोबार की शुरूआत में रुपया 14 पैसे की गिरावट लेकर 82.40 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में 82.56 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गिर गया और इसी स्तर पर बंद भी हुआ। वहीं, बिकवाली होने से यह 82.38 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा।...////...