उदयपुर 25 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में रोटरी क्लब मींरा द्वारा युवाओं के लिये आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय रायला प्रज्ञान शिविर का आज शुभारम्भ हुआ। शिविर का उद्घाटन मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आई. वी त्रिवेदी एवं विशिष्ठ अतिथि रोटरी प्रान्त 3056 के प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत थे। क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदडा ने बताया कि इस शिविर में क्लब ने उन छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें सरकारी स्कूल और ऐसे अन्य छोटे स्कूलों में इस प्रकार के नेतृत्व प्रशिक्षण में भाग लेने के कम अवसर मिलते हैं। सभी छात्रों को अच्छे नेता बनने के लिए प्रेरित करने के लिए जयपुर के प्रख्यात प्रशिक्षक विक्रम शर्मा के साथ प्रशिक्षण शुरू हुआ।...////...