12-Jun-2022 08:57 AM
1234688
मॉस्को, 12 जून (वार्ता/स्पूतनिक) रूस में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के एक अधिक संक्रामक सब वैरिएंट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। रूस के हेल्थ रेग्युलेटर के प्रमुख रोस्पोट्रेबनादजोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रोस्पोट्रेबनादजोर के सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एपिडेमियोलॉजी में जीनोम रिसर्च के प्रमुख कामिल खफीजोव ने पत्रकारों को बताया कि देश के दो प्रयोगशालाओं ने वीजीएरूस डेटाबेस में बीए.4 सबलाइन के वायरल जीनोम को शामिल किया।
उन्होंने कहा, एकत्र किए गए ये नमूने मई के आखिरी हफ्ते के हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि रूस में अभी तक जितने भी नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 95 फीसदी के लिए बीए.2 सब वैरिएंट जिम्मेदार है।
श्री खफीजोव ने कहा, हाल ही में प्रकाशित कई अध्ययनों से पता चला है कि बीए.2 और बीए.4 के नाम से जाने जाने वाले वैरिएंट्स ओमिक्रॉन के पहले स्वरूपों के मुकाबले अधिक संक्रामक हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने मई में ही इस बात की चेतावनी दे दी थी कि जिन देशों में टीकाकरण की दर कम है, वहां ओमिक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 सब वैरिएंट्स का दबदबा देखने को मिल रहा है, जबकि बीए.2 की उपस्थिति दुनिया के कई हिस्सों में दर्ज हुई है।...////...