मखचकाला, 15 अगस्त (संवाददाता) रुस में दागिस्तान की राजधानी मखचकाला में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में घायलों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। रूस के प्रथम उप स्वास्थ्य मंत्री विक्टर फिसेंको ने यह जानकारी दी। श्री फिसेंको ने कहा, कुल 66 घायल लोग, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है, मखचकाला के चिकित्सा संस्थानों में हैं। डॉक्टर अब हर घायल को बचाने का प्रयास कर रहे है। विस्फोट सोमवार शाम को हुआ था, इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। आग बुझाने के प्रयास में कुल 260 लोग शामिल थे। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि आग पर 600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में काबू पा लिया गया है।...////...