मास्को, 05 जुलाई (संवाददाता) रूस में बेलगोरोद क्षेत्र के लगभग 3,000 निवासियों को रूस के अन्य क्षेत्रों में बसाया गया है। यह जानकारी बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने मंगलवार को दी। श्री ग्लैडकोव ने यूनाइटेड रशिया पॉलिटिकल पार्टी की जनरल काउंसिल की एक बैठक में कहा कि लगभग 3,000 लोग अन्य क्षेत्रों में बसाए गए हैं। इससे पहले, श्री ग्लैडकोव ने टेलीग्राम पर कहा कि शेबेकिनो शहर के निवासी, जो जून की शुरुआत में शहर पर हुई भारी गोलाबारी के कारण शहर छोड़कर चले गए थे, उन्हें मंगलवार से अपने घरों में लौटने की पेशकश की जाएगी।...////...