नयी दिल्ली, 12 मार्च (संवाददाता) भारतीय वायुसेना ने फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग के कांटे के मुकाबले में रविवार को अजमल को 2-1 से परास्त कर पूरे अंक अर्जित किये। नेहरू स्टेडियम पर खेले गये गलाकाट मुकाबले में वायुसेना के गोल विवेक कुमार और अमल दास ने जमाये। अजमल का इकलौता गोल सुमित घोष ने किया।...////...