नयी दिल्ली 01 अगस्त (संवाददाता) आयकर आंकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन कल तक रिकॉर्ड 6.77 करोड से अधिक रिटर्न दाखिल किये गये। आयकर विभाग ने आज यह जानकारी दी और कहा कि कल तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए जो पिछले साल दाखिल कुल रिटर्न 5.83 करोड़ की तुलना में 16.1 प्रतिशत अधिक है। रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन कल एक दिन में 64.33 लाख रिटर्न दाखिल किए गए। कल शाम पांच बजे से छह बजे के बीच एक घंटे में 496559 रिटर्न दाखिल हुए। इस दौरान प्रति सेकेंड 486 रिटर्न दाखिल किए गए। शाम 17 बजकर 54 मिनट पर एक मिनट में 8622 रिटर्न दाखिल किए गए।...////...