बेंगलुरू, 26 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय चैम्पियन रश्मिका भामीदिपति ने रविवार को महिला विश्व टेनिस टूर के फाइनल में जील देसाई को हराकर अपना पहला आईटीएफ खिताब जीता। आज यहां बॉरिंग इंस्टीट्यूट कोर्ट में भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में रश्मिका ने 6-0, 4-6, 6-3 की जीत दर्ज करते हुए 3935 डॉलर की पुरस्कार राशि और 50 डब्ल्यूटीए अंक अपने नाम किये। देसाई को 2107 अमेरिकी डॉलर और 30 डब्ल्यूटीए अंक प्राप्त हुए।...////...