रसेल को एक ओवर में चार विकेट, गुजरात को 156 पर रोका
23-Apr-2022 06:09 PM 1234679
मुम्बई, 23 अप्रेल (AGENCY) कैरेबियाई आल राउंडर आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में चार विकेट लेकर गुजरात टाइटंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। कोलकाता नाईट राइडर्स को यह मैच जीतने के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला है। एक समय हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि गुजरात 175 रनों से ज्‍यादा रन बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हार्दिक अर्धशतक बनाने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन यह नाकाफी ही रहे। अंतिम 17 गेंद के अंदर 6 विकेट और छह गेंद के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं गुजरात ने। रसेल ने पहली गेंद पर अभिनव मनोहर, दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया और छठी गेंद पर यश दयाल के विकेट झटक लिए। रसेल ने एक ओवर में छह रन खर्च कर चार विकेट झटके। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। ओपनर रिद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 25,डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 27 और राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से रसेल के अलावा टिम साउदी ने 24 रन पर तीन विकेट लिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^