रायबरेली 06 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। गिरफ्तार किये गये इस शातिर बदमाश पर 25 हजार का ईनाम था। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि सलोन इलाके के प्रतापगढ़ सीमा के पास 25 हज़ार के ईनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार इस वांछित अपराधी की तलाश में थी । आरोपी शकील उर्फ मोनू के आज सुबह थाना सलोन इलाके में जिला प्रतापगढ़ बॉर्डर पर होने की सूचना मिली , जिसके बाद पुलिस टीम ने मोनू की घेराबंदी की। पुलिस के बीच खुद को फंसा जान मोनू ने फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में मोनू , पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। घायल अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के बाद अपराधी से पूछताछ की जा रही है। मोनू एक शातिर अपराधी है जो फरार होने के कारण काफी दिनों से पुलिस के राडार पर था। पूछताछ में उसने लूट सहित कई अन्य घटनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिस पर पुलिस काम कर रही है । उम्मीद की जा रही है कि इस जानकारी से अन्य मामलो के सनसनीखेज खुलासे होने की भी संभावना है । इसके एक अन्य साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं । आरोपी को उपचार के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा ।...////...