17-Mar-2022 03:58 PM
1234679
मोहाली, 17 मार्च (AGENCY) राउंडग्लास पंजाब एफसी जेएसडब्ल्यू यूथ कप 2021-22 फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण में भाग लेने वाली पांच टीमों में शामिल है। जेएसडब्ल्यू यूथ कप का आयोजन 15-28 मार्च, 2022 तक कर्नाटक के बेल्लारी में किया जाएगा।
डेम्पो एससी, रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स, सेसा एफए गोवा, बेंगलुरु एफसी, और राउंडग्लास पंजाब एफसी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 5 रेसिडेन्शिअल अकादमियाँ हैं। इस कप के पहले चरण में सभी टीमें एक मौके पर एक दूसरे से भिड़ती नज़र आएंगी । और अंत में फिर शीर्ष चार टीमें सेमीफइनल में क्वालीफाई करेंगी।
राउंडग्लास पंजाब फुटबॉल अकादमी की अंडर-18 टीम के 20 खिलाड़ी टूर्नामेंट में क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम का नेतृत्व एड एंगेलकेस करेंगें जो कि राउंडग्लास पंजाब एफसी यूथ प्रोग्राम्स (युवा कार्यक्रम) के टेक्निकल डायरेक्टर (तकनीकी निदेशक) हैं। 17 मार्च को रॉउंडग्लास क्लब सेसा एफए गोवा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।
राउंडग्लास पंजाब एफसी के फुटबॉल निदेशक निकोलास टोपोलियाटिस ने कहा, “हम भारत की कुछ सर्वश्रेष्ठ युवा अकादमियों की टीमों के विरुद्ध खेलने के लिए उत्साहित हैं। किसी भी टूर्नामेंट में अच्छे विरोधियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना युवा खिलाड़ियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है और अभी हाल फिलहाल में महामारी ने खिलाड़ियों को मिलने वाले एक्सपोज़र के अवसरों को बहुत हद तक सीमित कर दिया है। हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं और टीम के एक्शन में आने के इंतज़ार में हैं"।...////...