अमृतसर, 24 जून (संवाददाता) पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित हीरो 27वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच 28 जून को गुरु नानक देव स्टेडियम में खेला जायेगा। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमृतसर फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 जून से शुरू हुई चैंपियनशिप के पूल-ए में से तमिलनाडु और ओडिशा ने जबकि पूल-बी से हरियाणा और रेलवे ने सेमीफाइनल में जगह बनायी है।...////...