13-Sep-2022 07:16 PM
1234708
जयपुर 13 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने आज मुख्यमंंत्री की जनसभा में आये लोगों को नसीहत दी कि वे केवल राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाये, अगर तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठाकर ले जाएगी।
जयपुर के दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा में श्री गहलोत के पहुंचने से पहले मंच से श्री नागर ने सभा आये लोगों को नसीहत देते हुए कहा “कोई किसी के नारे नहीं लगाएंगे, दो नारे मैंने बताए हैं। राजीव गांधी अमर रहे, अशोक गहलोत जिंदाबाद, तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगाएगा। तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है। फिर मुझे दोष मत देना। अगर किसी ने किसी का नारा लगा दिया तो पुलिसवाले उठाकर ले जाएंगे और सरकारी केस लग जाएगा। केवल आपको ताली बजानी है बस। नारे केवल दो ही लगेंगे।...////...