बीकानेर, 29 अप्रैल (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और घर-घर में राष्ट्रीयता और देश प्रेम का जज्बा है। ऐसे सपूतों के बलिदान के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा। श्री गहलोत ने शनिवार को बीकानेर में शहीदों की शहादत को नमन किया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान में शहीद नायक राकेश चोटिया और सोनियासर शिवदान सिंह में शहीद हेतराम गोदारा की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने शहीदों के परिवारजनों से मुलाकात की और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।...////...