राहुल के अन्नाद्रमुक नेता को फोन करने वाली खबर भ्रामक : कांग्रेस
03-Jul-2022 12:14 PM 1234676
नयी दिल्ली, 03 जुलाई (AGENCY) कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने के वास्ते अन्नाद्रमुक नेता से समर्थन मांगने संबंधी खबर को भ्रामक बताया और कहा कि कांग्रेस-द्रमुक के बीच गहरे संबंध है और उनका गठबंधन अटूट है। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने इस संदर्भ में जारी एक बयान में कहा कि कि श्री गांधी की अन्नाद्रमुक नेता पलानीस्वामी को फोन पर कोई बात नहीं हुई और श्री सिन्हा के लिए समर्थन मांगने संबंधी खबर फर्जी और झूठ का पुलिंदा है । उन्होंने ट्वीट किया , "इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र में आज एक तथाकथित समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसमें कहा गया है कि श्री राहुल गांधी ने एआईएडीएमके के नेता श्री ई.पलानीस्वामी से फोन पर बात करके विपक्ष के राष्ट्रपति पद के साझा उम्मीदवार श्री यशवंत सिन्हा के लिए समर्थन मांगा है। यह समाचार पूरी तरह से फर्जी और संपूर्ण रूप से झूठ है। इस तरह का कोई भी फोन कॉल नहीं किया गया है। द्रमुक- कांग्रेस गठबंधन पूरी तरह अडिग और सुदृढ़ है, इसमें भ्रम पैदा करने तथा इसे कमजोर करने के इस तरह के किसी भी बचकाना एवं शरारतपूर्ण प्रयास को विफल करने में सक्षम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^