नयी दिल्ली, 15 मई (संवाददाता) हॉकी इंडिया ने एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के यूरोप चरण के लिये सोमवार को घोषित 24-सदस्यीय टीम में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को शामिल किया है। पाठक पारिवारिक कारणों से प्रो लीग के घरेलू मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। यूरोप में वह अनुभवी गोलकीपर और टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट पीआर श्रीजेश का साथ निभाएंगे, जबकि भारतीय डिफेंस की जिम्मेदारी हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, संजय और मंदीप मोर के हाथों में होगी।...////...