प्रतिदिन 20 हज़ार करोड़ रुपए का डिजिटल लेनदेन : मोदी
24-Apr-2022 12:53 PM 1234717
नयी दिल्ली 24 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि छोटे-छोटे ऑनलाइन लेनदेन से देश में बड़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हुई है और इस समय देश में करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए के डिजिटल लेनदेन हर दिन हो रहे हैं। श्री मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में आज कहाश्“ पिछले कुछ सालों में भीम यूपीआई तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है। अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग यूपीआई से ही लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल अर्थव्यवस्था से देश में एक संस्कृति भी पैदा हो रहा है। गली-नुक्कड़ की छोटी-छोटी दुकानों में डिजिटल लेनदेन होने से उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सेवा देना आसान हो गया है। उन्हें अब खुले पैसों की भी दिक्कत नहीं होती। आप भी यूपीआई की सुविधा को रोज़मर्रा के जीवन में महसूस करते होंगे।” उन्होंने कहा कि कहीं भी गए, नक़द ले जाने का, बैंक जाने का, एटीएम खोजने का, झंझट ही ख़त्म। मोबाइल से ही सारे पेमेंट हो जाते हैं, लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपके इन छोटे-छोटे ऑनलाइन लेनदेन से देश में कितनी बड़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हुई है। इस समय हमारे देश में करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए के लेनदेन हर दिन हो रहे हैं। पिछले मार्च के महीने में तो यूपीआई लेनदेन करीब 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे देश में सुविधा भी बढ़ रही है और ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या आप सोच सकते हैं कि कोई अपने घर से ये संकल्प लेकर निकले कि वो आज दिन भर, पूरा शहर घूमेगा और एक भी पैसे का लेन-देन नक़द में नहीं करेगा, है ना ये दिलचस्प संकल्प। दिल्ली की दो बेटियाँ, सागरिका और प्रेक्षा ने ऐसे ही कैशलेस डे आउट का प्रयोग किया। सागरिका और प्रेक्षा दिल्ली में जहाँ भी गईं, उन्हें डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गयी। यहाँ तक कि स्ट्रीट फ़ूड और रेहड़ी-पटरी की दुकानों पर भी ज्यादातर जगह उन्हें ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा मिली। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर कुछ साल पहले तक इंटरनेट की अच्छी सुविधा भी नहीं थी, वहां भी अब यूपीआई से पेमेंट की सुविधा मौजूद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^