मॉस्को, 12 दिसंबर (संवाददाता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि कि देश के प्रशांत बेड़े में दो नयी परमाणु पनडुब्बियां सम्राट अलेक्जेंडर-3 और क्रास्नोयार्स्क जल्द ही शामिल की जायेंगी। श्री पुतिन ने दोनों पनडुब्बियों के ध्वजारोहण समारोह में कहा कि बहुत जल्द पानी के अंदर मिसाइल वाहक सम्राट अलेक्जेंडर-3 और क्रास्नोयार्स्क प्रशांत बेड़े में अपना कार्य शुरू करेंगे।...////...