15-Nov-2021 02:47 PM
1234741
नयी दिल्ली,15 नवंबर(AGENCY) भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 में खादी इंडिया मंडप में भारत की बहुरंगी जातीयता, सांस्कृतिक विविधता, रंगीन बुनाई और पारंपरिक शिल्प अब एक ही पवेलियन में आने से दर्शकों को एक स्थान पर पसंदीदा उत्पाद खरीदने को मौका मिलेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मामलों के केन्द्रीय मंंत्री नारायण राणे ने खादी भारत मंडप, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विषय को दर्शाते हुए सोमवार को यहां खादी मंडप का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना और सचिव मंत्रालय बी बी स्वैन भी उपस्थित थे।
खादी इंडिया पवेलियन में देश भर के खादी कारीगरों और खादी संस्थानों द्वारा स्थापित 48 स्टॉल शामिल हैं, जो बेहतरीन दस्तकारी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों को प्रदर्शित करते हैं। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7डी में खादी के थीम पवेलियन में महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र है। थीम मंडप में खादी के मुख्य क्षेत्रों, यानी ग्रामीण अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, युवा भागीदारी और वैश्विक आउटरीच को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के पांच स्तंभों के रूप में दर्शाया गया है।...////...